स्कूल बस में छात्रों की बियर पार्टी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Webdunia
गुरुवार, 24 मार्च 2022 (20:41 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु के चेंगलपेट जिले में स्कूली छात्रों का चलती बस में शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
खबरों के मुताबिक सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया यह वीडियो छात्रों में से किसी एक ने रिकॉर्ड किया है। 
 
वायरल वीडियो में लड़कियों और लड़कों का एक ग्रुप बीयर की बोतल खोलते और पीते हुए दिखाया गया है। 
 
खबरों के मुताबिक बस में स्कूली बस में सवार सभी छात्र चेंगलपेट के एक सरकारी स्कूल के बताए जा रहे हैं। 
 
पहले यह वीडियो पुराना माना जा रहा था, लेकिन बाद में इस घटना के वीडियो की सचाई का पता चला। घटना बीते मंगलवार की बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख