कांग्रेस आगामी लोकसभा, मेघालय आदिवासी परिषद चुनाव के लिए तैयार : विंसेंट पाला

गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (22:52 IST)
Meghalaya Politics : कांग्रेस की मेघालय इकाई के अध्यक्ष विंसेंट एच पाला ने गुरुवार को कहा कि पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा और मेघालय आदिवासी परिषद के चुनावों के लिए तैयार है। पाला ने कहा, हम आदिवासी परिषद चुनाव के लिए तैयार हैं, चाहे वह फरवरी में हों या किसी भी समय हों। यह राज्य सरकार पर निर्भर करेगा।
 
पाला ने कहा कि जहां तक खासी हिल्स स्वायत्त जिला परिषद और जैंतिया हिल्स स्वायत्त जिला परिषद के चुनावों के लिए उम्मीदवारों का सवाल है, पार्टी अपनी सिफारिशें भेजने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सभी ब्लॉक समितियों को पत्र भी लिखेगी।
 
उन्होंने कहा, यह प्रक्रिया अगले सोमवार से शुरू होगी। प्रक्रिया वास्तव में नवंबर में शुरू होती है और सूची दिसंबर में आएगी और चुनाव घोषित होने के बाद हम उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।

मेघालय कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि खासी-जयंतिया हिल्स और गारो हिल्स दोनों क्षेत्रों के कई नेताओं ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त करते हुए पार्टी से संपर्क किया है।
 
उन्होंने कहा कि ऐसे विधायक भी हैं, जो आगामी स्वायत्त जिला परिषद (एडीसी) चुनावों के टिकट के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा, जब तक नियम विधायकों को (एडीसी चुनाव) लड़ने की अनुमति देते हैं, तब तक पार्टी को इस पर कोई आपत्ति नहीं है।
 
उन्होंने कहा, जब प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी हो जाएगी तभी हमें पता चलेगा कि हम (एडीसी चुनावों के लिए) कितने उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी