मधुबनी में शिवलिंग पर बवाल, भीड़ हुई उग्र, एक की मौत

गुरुवार, 29 जून 2017 (10:51 IST)
मधुबनी। बिहार में मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात शिवलिंग हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया जिसमें 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए तथा 1 ग्रामीण की मौत हो गई। 
 
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि खोजपुर गांव के लोगों को सीमावर्ती गांव कुकरुपट्टी स्थित खेत से 4 माह पूर्व एक शिवलिंग मिला था जिसे खोजपुर गांव स्थित एक मंदिर में स्थापित कर दिया गया था। शिवलिंग को लेकर इन दोनों गांवों के बीच तनाव बना हुआ था जिसे लेकर निषेधाज्ञा लगाई गई थी। 
 
सूत्रों ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस जब शिवलिंग हटाने खोजपुर गांव पहुंची तभी ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों के पथराव में 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पथराव और भगदड़ के दौरान ग्रामीण भोला साह की मौत हो गई है। इस दौरान उग्र ग्रामीणों ने पुलिस की 2 जीपों के अलावा 1 जेसीबी मशीन तथा  कई मोटरसाइकलों में आग लगा दी। 
 
सूत्रों ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सामान्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जाती है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें