* इस चुनाव में 62 विधायकों सहित 337 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
* मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, 10 मंत्री, आठ मुख्य संसदीय सचिव, विधानसभा के उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और एक दर्जन से ज्यादा पूर्व मंत्री समेत अन्य चुनावी मुकाबले में हैं।
* आज 50,25,941 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। राज्य में 7,525 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
* मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड के 17,850 कर्मियों के अलावा केंद्रीय अर्धसैन्य बल की 65 कंपनियां तैनात की गई है।
* झंडुता एकमात्र ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है जहां सीधा मुकाबला है। वहीं धर्मशाला में सबसे ज्यादा 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।