इस दौरान एक युवक ने आकर उनसे कहा था कि वो सोनू से हाथ मिलाना चाहता है और हाथ मिलाते हुए उस युवक ने सोनू के हाथ में चुपके से 12 रुपए रख दिए। इस युवक ने सोनू की हलात देखकर पूछा भी था कि अंकल, आपने नाश्ता किया।
सोनू ने आखिर उस लड़के का पता लगा ही लिया और अपने स्टाफ की मदद से बिना उसे बताए कि वह कहां जा रहा है, अपने ऑफिस बुलवा लिया। जी हा, सोनू ने शाहबाज़ का गर्मजोशी से स्वागत किया।