जिला चुनाव अधिकारी पीबी सलीम ने बताया कि बुढ़ापे के बावजूद वे मतदान के लिए जाते रहे हैं, लेकिन हमने पाया कि न केवल पश्चिम बंगाल में, बल्कि पूरे देश में युवा मतदाता इस लोकतांत्रिक कवायद में हिस्सा लेने में बहुधा उदासीन रहते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने जिले में शतायु मतदाताओं के लिए एक विशेष पहल की है। वे जब मतदान करने आएंगे तो हम उन्हें बूथ के बाहर सार्वजनिक पहचान देंगे। उन्हें शॉल और फूलों के गुलदस्ते के साथ सम्मानित किया जाएगा। जो वयोवृद्ध मतदाता चल नहीं सकते, उन्हें व्हीलचेयर पर बूथ के भीतर पहुंचाया जाएगा।