पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए 211 सीटों पर कब्जा जमाया था। पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होगा। 8वें और अंतिम चरण के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। जानिए समाचार चैनलों और एजेंसियों द्वारा किए गए ओपिनियन पोल में जानिए क्या बंगाल में क्या फिर बनेगी ममता सरकार या आएगा बीजेपी का राज?
एबीपी न्यूज और सीएनएक्स के ओपिनियन पोल के अनुसार बंगाल ममता दीदी फिर सरकार बना सकती हैं। सर्वे में टीएमसी को 154 से 164 सीटें जीतने का अनुमान बताया गया है। भाजपा के खाते में 102 से 112 सीटें जा सकती है, वहीं लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन के खाते में सिर्फ 22 से 30 सीटें जा सकती है। अन्य को 1 से 3 सीटों पर जीत मिल सकती है।