Sharad Pawar say about BJP's defeat in Ayodhya : राकांपा (एसपी) के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने मंगलवार को पुणे में कहा कि अयोध्या (Ayodhya) के लोगों ने हाल के लोकसभा चुनाव में वहां भाजपा के उम्मीदवार को हराकर प्रदर्शित किया है कि मंदिर की राजनीति को कैसे ठीक किया जाए। पवार ने बारामती में व्यापारियों की एक बैठक में इस बात पर प्रकाश डाला कि भाजपा ने 5 साल पहले 300 से अधिक सीटें हासिल की थीं लेकिन इस बार उसकी सीट संख्या घटकर 240 रह गई, जो बहुमत से काफी कम है।
फैजाबाद संसदीय क्षेत्र में एक बड़े उलटफेर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने हाल के चुनाव में मौजूदा भाजपा सांसद लल्लू सिंह को 54,567 मतों के अंतर से हराया। अयोध्या नगरी फैजाबाद संसदीय क्षेत्र में ही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम वोट मांगने के लिए मंदिर को चुनावी एजेंडे के रूप में इस्तेमाल किए जाने से डरे हुए थे, लेकिन अयोध्या के लोगों ने (भाजपा उम्मीदवार को हराकर) दिखाया कि 'मंदिर की राजनीति' को कैसे ठीक किया जाए।(भाषा)