What did Uddhav Thackeray say about giving Bharat Ratna to Swaminathan? : किसानों के दिल्ली कूच के बीच शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अहमदनगर में मंगलवार को कहा कि केंद्र ने कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन (MS Swaminathan) को भारतरत्न देने की घोषणा की, लेकिन उनकी अध्यक्षता में बनाए गए आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया।
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला किया और कहा कि सरकार उन किसानों पर आंसू गैस छोड़ रही है जिनकी आंखों में पहले से ही आंसू हैं।
ठाकरे ने कहा कि सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं करती है, लेकिन उन्हें भारतरत्न देती है। चरण सिंह को भी भारतरत्न दिया गया। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट में अन्य बातों के अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की बात की गई है।(भाषा)