गौतम गंभीर ने केजरीवाल को क्यों कहा 'झूठा'?

बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (17:04 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के लिए फ्री वाईफाई हॉट स्पॉट संबंधी घोषणा पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने उन पर जमकर निशाना साधा है।

ALSO READ: चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और दांव, हर महीने 15GB डाटा ‍फ्री
गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने फिर लोगों से झूठ बोला है। वह बड़े झूठे हैं। उन्होंने 4.5 साल पहले ऐसा ही कुछ कहा था और अब चुनाव से मात्र 2 माह पहले यह बात कह रहे हैं। गंभीर ने कहा कि चुनावों को देखते हुए वह वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए 15GB डेटा फ्री देने की घोषणा की है। इसके लिए सरकार 11000 wifi हॉटस्पॉट बनाने जा रही है।
 
मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार अपनी इस योजना को अमल में लाने के लिए 11 हजार वाईफाई हॉटस्पॉट बनाएगी। इनमें 4000 बस स्टॉप पर होंगे जबकि 7000 हॉटस्पॉट बाजारों एवं अन्य स्थानों पर होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी