याचिकाकर्ता के मुताबिक वह पत्नी का चेहरा शादी में भी नहीं देख पाया। शादी के बाद जब पहली बार चेहरा देखा तो मेकअप के कारण दाढ़ी दिखाई नहीं दी। शादी के 6-7 दिन बाद ही मुझे काम के सिलसिले में कुछ दिनों के लिए बाहर जाना पड़ा। जब वापस लौटा तो मैं अपनी पत्नी के चेहरे पर दाढ़ी देखकर चौंक गया। उसकी आवाज भी मर्दों जैसी है।
उसने बताया कि जब इस संबंध में लड़की के परिजनों को बताया तो उन्होंने शादी का हवाला दते हुए साथ रहने को कहा। इसी बीच, मामला पुलिस और अदालत तक भी पहुंच गया, जबकि पत्नी ने कहा कि वह पति के साथ रहने को तैयार है। हालांकि कोर्ट ने तलाक की मंजूरी नहीं दी।