क्या फिर ढलान पर होगा कश्मीर का पर्यटन? बढ़ते आतंकी हमलों के साथ ही कोरोना का नया स्वरूप भी चिंता का कारण

सुरेश एस डुग्गर

सोमवार, 29 नवंबर 2021 (16:55 IST)
जम्मू। इस साल जुलाई में अनलाक होने के बाद पटरी पर आता कश्मीर का पर्यटन फिर से हिचकोले खाने लगा है। अक्टुबर में ताबड़तोड़ प्रवासी नागरिकों के साथ ही एक समुदाय विशेष के लोगों की हत्याओं ने उसे जो करारा झटका दिया था, उस पर अब कोरोना का नया स्वरूप भारी साबित होने लगा है।

ALSO READ: कश्मीर में ठंड बरकरार, श्रीनगर में पारा शून्य से नीचे पहुंचा
 
चिंता की साफ लकीरें अब हाउसबोट मालिक रिजवान के चेहरे पर देखी जा सकती थीं, जो अपने हाउसबोट को उन पर्यटकों के लिए सजा रहा था, जो उसके साथ अग्रिम बुकिंग कर चुके थे। दिन में कई बार हालात के बारे में जानने की खातिर उसके ग्राहकों के आने वाले फोन काल ही उसकी चिंता का कारण हैं।

ALSO READ: कश्मीर में 33 सालों में 7700 सुरक्षाकर्मी हुए शहीद, इनमें 1750 पुलिसवाले भी
हालांकि आतंकी हमलों को तो वह रूटीन का बता अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने की कोशिश करता था, पर कोरोना के बढ़ते मामलों और कोरोना के नए स्वरूप के प्रभाव को लेकर वह उन्हें कोई जवाब नहीं दे पाता था। दरअसल, कश्मीर में कोरोना के नए मामले फिर से नया रिकॉर्ड कायम करने लगे थे।
 
ऐसा ही हाल गुलमर्ग में बर्फ पर स्लेज से पर्यटकों को आनंद देने वाले तथा घोड़े वाले फिर से अपनी रोजी-रोटी पर काले साए की तरह आ रहे कोरोना के नए स्वरूप से भयभीत होने लगे थे। गुलमर्ग में तीन घोड़ों के मालिक अब्दुल रज्जाक कहता था कि जब आतंकियों ने श्रीनगर में क्रमवार कई मासूमों का खून बहाया तो कश्मीर आने वाले पर्यटक गुलमर्ग तथा पहलगाम की ओर दौड़ पड़े थे।

ALSO READ: जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने किया ‘स्लीपर सेल मॉड्यूल’ का भंडाफोड़, आतंकियों के 5 सहयोगी गिरफ्तार
 
पर अब उन्हें चिंता इस बात की भी है कि कहीं कोरोना का नया स्वरूप भी इन इलाकों की दौड़ न लगा ले। 
यूं तो कश्मीर में आतंकवाद 33 सालों से फैला है, पर पर्यटकों के कदमों को आतंकी खतरा उतनी हद तक कभी नहीं रोक पाया जितना कोरोना के खतरे ने रोका है। 2 सालों के बाद पटरी पर आते पर्यटन को कश्मीरी फिर से ढलान की ओर जाते देख चिंतित हो उठे हैं। हालांकि कुछेक पर्यटकों ने अपनी बुकिंगें भी कोरोना की नई लहर के चलते रद्द करवाई हैं, पर इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हो पाई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी