कामायनी एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, नाम रखा कामायनी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 23 मार्च 2024 (16:04 IST)
विदिशा (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में 24 वर्षीय महिला ने चलती ट्रेन (moving train) में एक बच्ची को जन्म दिया जिसके बाद उत्साहित परिवार के सदस्यों ने नवजात (newborn) का नाम ट्रेन के नाम पर रखा दिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई।

ALSO READ: Indore में बनेगा एयरपोर्ट जैसा रेलवे स्टेशन, 494.29 करोड़ रुपए में होगा तैयार
 
ट्रेन में प्रसव पीड़ा हुई : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) निरीक्षक मंजू महोबे ने कहा कि महिला अपने पति के साथ महाराष्ट्र के नासिक से मध्यप्रदेश के सतना तक यात्रा कर रही थी तभी उसे भोपाल और विदिशा के बीच प्रसव पीड़ा हुई। अधिकारी ने कहा कि उसी कोच में यात्रा कर रही 2 महिलाओं ने महिला यात्री की मदद की जबकि 1 पुरुष यात्री ने बच्ची के जन्म के बारे में आरपीएफ को सचेत किया।

ALSO READ: रेलवे कर्मचारियों ने धक्का देकर ट्रेन को स्टेशन तक पहुंचाया, विपक्ष ने साधा निशाना
 
जिला अस्पताल ले जाया गया : आरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन के विदिशा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद नवजात और मां को उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, मां और बच्ची दोनों ठीक हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची के परिवार वालों ने एक्सप्रेस ट्रेन के नाम पर उसका नाम 'कामायनी' रखा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख