प्राप्त जानकारी के अनुसार गोगरभम बांध के निकट यह हादसा हुआ। महिला अपने रिश्तेदारों के साथ एक विवाह समारोह में भाग लेने आई थी। ट्रक एकदम तेजी से पीछे आया और उसने महिला को कुचल दिया। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य लोग खुद को बचाने में सफल रहे। बताया जाता है कि ट्रक में तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ।