माफिया जफर की तलाश में ठाकुरद्वारा के पास घेराबंदी की तो वह उत्तराखंड के भरतपुर पहुंच गया। वहां गई हमारी टीम को बंधक बना लिया गया। उनके हथियार भी छीन लिए गए। जफर पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा है। उधम सिंह नगर जिले के भरतपुर गांव में घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम के अधिकारी जांच करने के लिए पहुंचे। इस बात की जांच की जा रही है कि पहले गोली किसने चलाई।
एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने कहा कि कुंडा पुलिस थाना को मुरादाबाद पुलिस की तरफ से सूचना मिली थी कि वे यहां किसी इनामी अपराधी को पकड़ने आए थे। उस दौरान यहां स्थानीय लोगों के साथ काफी झड़प हो गई। आपसी फायरिंग हुई, तत्काल हमारी फोर्स रवाना की गई।