पुलिस अधीक्षक (देहात) यमुना प्रसाद ने बुधवार को बताया कि भूरे खां गौटिया निवासी गुरमीत कौर मंगलवार रात घर में खाना बना रही थी और उसके बच्चे सुकुमा कौर और लवी कमरे में पढ़ाई कर रहे थे। मोहल्ले के ही पांच लोग पप्पू, देवेन्द्र, राजीव, बालू और नरसिंह शराब पीकर उसके घर में घुस आए और गुरमीत से छेड़छाड़ करने लगे।
गुरमीत ने रसोई में ही रखे किसी धारदार हथियार से पप्पू पर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इस बीच, गुरमीत ने अतुल राज उर्फ़ पप्पू (28) के कमर में लगा तमंचा देखा तो छीन लिया और उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। गोली लगने के बाद उसके अन्य चार साथी वहां से भाग गए।