पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आईटी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एक विज्ञापन कंपनी में एनालिस्ट के रूप में कार्यरत व्यक्ति (27) द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार उसकी उस महिला से मित्रता इसी महीने ऑनलाइन मोबाइल एप के जरिए उस समय हुई थी जब वह दुबई की यात्रा पर गया था।