मामला छतरपुर जिला मुख्यालय स्थित अंतरराज्यीय बस स्टेंड परिसर स्थित पुलिस चौकी का है, जहां साड़ी पहने हुए एक महिला दूसरी महिला को चप्पलों से बुरी तरह पीट रही है। जिस समय यह घटना घटी उस समय वहां पर काफी लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी घटना का विरोध नहीं किया।
मामले में जब दोनों महिलाओं से बात की तो मामला मोबाइल चोरी का निकला। इस पर पहले बहस फिर विवाद और फिर पिटाई हो गई। पिटाई करने वाली महिला का आरोप था कि दूसरी महिला ने उसका मोबाइल चुरा लिया, जबकि उस महिला का कहना था कि उसने मोबाइल नहीं चुराया।
इस बीच, जब पीटने वाली महिला ने दबाव बनाया तो दूसरी महिला ने गुस्से में आकर अपने कपड़े निकालना शुरू कर दिया। बड़ी मुश्किल से उसे रोका गया। बाद में पुलिस और निर्भया मोबाइल वैन भी आई। महिला से पूछताछ के बाद उसकी तलाशी भी लेकिन उसके पास मोबाइल नहीं मिला।