शर्मनाक! अस्पताल में शव को नोचकर खा गए कुत्ते

रविवार, 27 अगस्त 2017 (16:49 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रथम श्रेणी का चिकित्सालय माने जाने वाले डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल के शवगृह में रखे एक महिला की लाश के अधिकांश हिस्से को कुत्ते नोचकर खा गए।
 
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित वार्डब्वॉय, गार्ड और सुपरवाइजर को बर्खास्त कर दिया गया। इसके साथ ही मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
 
अस्पताल के निदेशक देवेन्द्र नेगी का कहना है कि यह बड़ी चूक है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। उनका कहना था कि शवगृह में कुत्ते पता नहीं कैसे घुस गए? मृतका के परिजनों की मौजूदगी में शनिवार शाम 6 बजे शव को फ्रीजर में रखवाया गया था।
 
नेगी ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड और वार्डब्वॉय को बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने माना कि कुत्ते महिला के शव के चेहरे को खा गए हैं। महिला लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के सिकन्दरपुर की रहने वाली थी। 
 
पुष्पा तिवारी (40) नाम की इस महिला ने शनिवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पोस्टमॉर्टम के लिए उसका शव अस्पताल के शवगृह में रखा था। सुरक्षा में चूक की वजह से पोस्टमॉर्टम हाउस का चैनल खुला रह गया और कुत्तों को शव क्षत-विक्षत करने का मौका मिल गया। परिजनों के हंगामा करने के बाद प्रशासन हरकत में आया। मौके पर पुलिस पहुंची और कार्रवाई शुरू हो गई। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें