महिलाएं चीखती रहीं, पुलिस पीटती रही... (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

सोमवार, 23 जनवरी 2017 (16:15 IST)
जबलपुर में शनिवार रात पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस का कुछ महिलाओं से विवाद हो गया। महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट और बदतमीजी का आरोप लगाया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है।  माहिलाओ का आरोप है की पुलिस ने उन्हें पहले पीटा था।
बताया जा रहा है की शनिवार रात केंट पुलिस क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान सड़क पर एक बाइक लावारिस हालत में खड़ी थी। पुलिस बाइक जब्त करने की फिराक में थी तभी मौके पर पुलिसककर्मी और महिलाएं आपस में उलझ गए और मौके पर तमाशा देखने वालों की भीड़ लग गई। पुलिस द्वारा महिलाओं से की जा रही मारपीट और बदतमीजी को देखते हुए वहां मौजूद भीड़ ने मोबाइल से पूरा घटनाक्रम केमरे में कैद कर लिया।
 
पुलिस ने जब देखा कि उसकी इस हरकत का वीडियो बनाया जा रहा है तो उसने तुरंत पलटी मारी दोनों महिलाओं सहित युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध दर्ज करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया है। 
 
इस मामले का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें दिख रहा है कि महिला चिल्लाकर कह रही है कि बिना अपराध कैसे मारा अनुज को। बुला लो सीएसपी साहब को यहीं। पुलिस की ये धौंस किसी और को दिखाना।
 
 
बताया जाता है कि बाइक जब्त करने को लेकर पुलिस ने अनुज लाम्बा को पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद महिलाओं ने आपा खो दिया। महिलाओं के भड़कने के बाद सिपाही भी उनसे उलझ गए और मामला और बिगड़ गया। 
 
लखनऊ में छात्रा से बदसलूकी : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में चेकिंग के दौरान छात्रा से गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है और आरोप लगा है पुलिस पर। फ़िलहाल एसपी ने छात्रा की शिकायत और छात्रा के रोते हुए वीडियो के आधार पर एसआई को सस्पेंड कर दिया है। उल्लेखनीय है कि चुनावी दौर में चेकिंग के बहाने पुलिस बदसलूकी की कुछ ज्यादा ही खबरें सामने आ रही हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें