उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार आपके मामले में सभी तथ्यों की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का अनुरोध केन्द्र सरकार से करेगी, ताकि इस मामले की गहराई से छानबीन हो सके और जो दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके।
मुख्यमंत्री ने नरसिंह के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने भविष्य के लिए कठोर लक्ष्य निर्धारित कर और अधिक मेहनत करें, जिससे वे भविष्य में होने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त कर सकें।
गौरतलब है कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्टस (सीएएस) ने पहलवान नरसिंह यादव पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया था। फैसले के बाद नरसिंह ने कहा था कि ये कहना कम होगा। बीते दो महीने में अखाड़े के बाहर बहुत कुछ झेला। खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सब कुछ करूंगा। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। (वार्ता)