व्यापमं आरोपी शुक्‍ला को फिर भेजा जेल

मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (20:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाला मामले में जेल में बंद तत्कालीन तकनीकी शिक्षा एवं उच्च शिक्षामंत्री के पूर्व विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) ओपी शुक्ला को बीमारी की शिकायत के चलते अदालत के आदेश पर सोमवार को यहां सरकारी हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था। आज शुक्ला को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर फिर से जेल भेज दिया गया।
चवालीस वर्षीय शुक्ला प्रदेश के पूर्व तकनीकी शिक्षा एवं उच्च शिक्षामंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के ओएसडी थे। खुद शर्मा भी व्यापमं घोटाले के मुख्य आरोपी हैं और इस समय शुक्ला के साथ जेल में हैं।
 
भोपाल केन्द्रीय जेल के अधीक्षक एमआर पटेल ने बताया कि पूर्व ओएसडी शुक्ला मस्क्युलर डिस्ट्रोफी, उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा, शुक्ला को कल हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां चिकित्सकों ने उनका परीक्षण किया और उन्हें पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त पाया तथा कहा कि उन्हें आगे अस्पताल में रखने की जरूरत नहीं है।
 
पटेल ने कहा, चिकित्सकों द्वारा शुक्ला के स्वास्थ्य की पुष्टि करने के बाद उन्हें अस्पताल से वापस जेल ले आया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें