यादव सिंह केस में सहगल, रमारमण की भूमिका की जांच हो

अरविन्द शुक्ला

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2016 (18:51 IST)
लखनऊ। आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार नोएडा के इंजीनियर यादव सिंह के बाद इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में पीआईएल दायर करने वाली एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने इस केस में अब कई पदों पर तैनात प्रमुख सचिव नवनीत सहगल और नोएडा तथा कई विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और सीईओ रमा रमण की भूमिका की जांच की मांग की है।
 
सीबीआई निदेशक अनिल सिन्हा को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि सहगल की प्रमुख भूमिका अपने बहुपक्षीय राजनैतिक समीकरणों के बल पर यादव सिंह को मौजूदा सरकार में पदस्थापित कराना था जबकि रमा रमण ने साथ में तैनाती के दौरान यादव सिंह के साथ सभी गलत कार्यों में सहयोग और प्रश्रय दिया।
 
नूतन ने कहा कि यद्यपि ये दोनों अफसर मौजूदा समय में बहुत अधिक शक्तिशाली हैं, पर यदि थोड़ी भी गहराई से पूछताछ की जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।  उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में कार्यवाही नहीं होती है तो वे पुनः हाईकोर्ट जाएंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें