यमन में फंसे 500 पाकिस्तानी नागरिक निकाले गए

सोमवार, 30 मार्च 2015 (20:23 IST)
पेशावर। पाकिस्तान ने यमन में फंसे अपने 500 नागरिकों को हवाई जहाज से सुरक्षित निकाल लिया है।
 

सऊदी अरब की सेना ने जारी बयान में बताया कि पाकिस्तान के बचाव अभियान के मद्देनजर संयुक्त अरब सेना ने यमन के होदेदिया बंदरगाह के आस-पास करीब 2 घंटे तक बमबारी बंद रखा।
 
सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अहमद असीरी ने बताया कि सभी पाकिस्तानी नागरिक वापस अपने देश चले गए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि यमन में जारी तनावपूर्ण स्थिति के बाद सऊदी अरब ने भी वहां से अपने राजनयिकों को निकाल लिया था और चीन ने भी अपने नागरिकों और राजनयिकों को सुरक्षित निकालने के लिए एक पोत भेजा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें