वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में कहा कि जीएसटी से गरीबों को लाभ मिलेगा और यह उनके हित में है। वे '100 दिन विश्वास के' कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बराबर रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लोहा मानती है। मोदी की अमेरिकी यात्रा में यह साबित हो चुका है। प्रदेश सरकार 'सबका साथ और सबका विकास' के मूलमंत्र पर काम कर रही है।
'100 दिन विश्वास के' कार्यक्रम में योगी दूसरी बार वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हमने 100 दिन में प्रदेश में क्या-क्या निर्णय लिए उसका रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने है। हम तुष्टिकरण किसी का नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार के समन्वय से हमारी सरकार आगे बढ़ेगी। हम किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। हम किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। (वेबदुनिया न्यूज)