उत्तरप्रदेश : सांप के काटने से मौत होने पर सरकार देगी चार लाख रुपए का मुआवजा

Webdunia
शनिवार, 25 अगस्त 2018 (08:21 IST)
लखनऊ। योगी सरकार ने सांप से काटने होने वाली मौत को आपदा घोषित किया है। अब सांप के काटने से होने वाली मौत पर पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यह फैसला बाराबंकी जिले के तराई क्षेत्र में आई बाढ़ के हवाई सर्वेक्षण के बाद लिया।
 
नेपाल से बहने वाली नदियों के कारण बाराबंकी के जिलों में घाघरा नदी का कोहराम जारी है। सैकड़ों गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। किसानों की सारी फसल नदी में समा गई है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस आपदा में सांप के काटने से भी मौत का मामला सामने आ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सांप काटने से होने वाली मौत को आपदा की श्रेणी में रखा गया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख