त्रिपुरा में गरजे CM योगी, बोले- BJP ने खत्म किया 25 साल का वाम शासन, 'बुलेट ट्रेन' की गति से हुआ विकास
यहां सूर्यमणिनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की गति को कोविड-19 महामारी के दौरान महसूस किया गया, जब लोगों को नि:शुल्क टीका, मुफ्त इलाज और मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया गया था।
उन्होंने कहा कि भाजपा नीत सरकार के पिछले पांच वर्षों के शासन के दौरान तीन लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिले, उज्ज्वला योजना से 2.70 लाख लोग लाभान्वित हुए, 2.5 लाख किसानों को कृषक सम्मान निधि तथा 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)