गंगा सफाई को लेकर योगी आदित्यनाथ चिंतित, लिया यह बड़ा फैसला...

अवनीश कुमार

रविवार, 21 मई 2017 (10:01 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अर्द्धकुंभ को लेकर अभी से ही गंगा साफ सफाई को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। उनकी चिंता भी जायज है, क्योंकि अर्द्धकुंभ के मौके पर प्रदेश ही नहीं, देश व विदेश से लाखों लोग गंगा स्नान करने के लिए आते हैं। ऐसे में कहीं न कहीं यह प्रदेश के सम्मान की भी बात है और सरकार पर सवाल न खड़े हो, इसको भी लेकर मुख्यमंत्री चिंतित हैं।
 
इन सब बातों को देखते हुए शनिवार को वे कानपुर पहुंचे और समीक्षा बैठक के अंत में अधिकारियों को गंगा सफाई से जुड़े कड़े निर्देश देकर गए हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि 2019 अर्द्धकुंभ से पहले गंगा को स्वच्छ बनाया जाए और इसकी शुरुआत आप सब अधिकारी कानपुर से करें, क्योंकि जो स्थिति कानपुर से गुजर रही गंगा की है उससे बुरी और कहीं नहीं है।
 
उन्होंने कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए साफ-साफ कहा कि गंगा को प्रदूषित करने वाले उद्योगों को चिह्नित कर शहर से बाहर किया जाएगा। इसकी रूपरेखा जिलाधिकारी के नेतृत्व में जल्द बनने वाली कमेटी करेगी।
 
आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा को प्रदूषित कर रही टेनरियों को शिफ्ट करने के लिए जल्द ही जगह भी चिह्नित की जाएगी, वहीं पर टेनरियों को शिफ्ट किया जाएगा जिससे कि 2019 के अर्द्धकुंभ से पहले प्रदूषित हो रही गंगा मां को बचाया जा सके। अगर इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीला-हवाली पाई गई तो वह अधिकारी कतई बख्शा नहीं जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें