नकल पर योगी आदित्यनाथ का 'बड़ा एक्शन'

गुरुवार, 30 मार्च 2017 (12:40 IST)
उत्तर प्रदेश में नकलपट्‍टी पर नकेल कसते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने 54 सेंटरों में परीक्षाएं रद्द कर दी हैं और 359 लोगों पर केस दर्ज हो गया है और सात जिलों के शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि यूपी में 10वीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं और धड़ल्ले से नकल भी हो रही है।
 
राज्य में कई सेंटरों से नकल पकड़े जाने की खबर आ रही है। अब तक नकल के मामले में 1419 छात्र को पकड़ा गया है। हाल ही में मुख्‍यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा था कि जो लोग नकल कर रहे हैं और जो उनका साथ दे रहे हैं, दोनों की ही खैर नहीं। उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि सबको सबक मिल जाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें