बड़ी खबर! जमाकर्ताओं का धन लेकर भागने वाली कंपनियों पर योगी सख्त

बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (10:28 IST)
लखनऊ। आम लोगों की गाढ़ी कमाई लेकर भागने वाली कंपनियों पर उत्तर प्रदेश सरकार लगाम कसने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कंपनियों द्वारा जमाकर्ताओं का धन लेकर गायब होने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया है कि ऐसी कंपनियों की पहचान कर उनपर तत्काल शिकंजा कसा जाए।
 
योगी ने संस्थातगत वित्त विभाग के मंगलवार देर रात हुए प्रस्तुतिकरण के दौरान कहा, 'विभिन्न कंपनियों द्वारा जमाकर्ताओं के पैसे को इका कर भाग जाने की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाए। ऐसी कंपनियों को चिन्हित कर उन पर शिकंजा कसा जाए और जमाकर्ता हित संरक्षण कानून 2016 का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।'
 
ALSO READ: योगी सरकार के इस कदम ने उड़ा दी भूमाफिया की नींद
उन्होंने कहा कि 'मेक इन इंडिया' की तर्ज पर 'मेक इन यूपी' अभियान को सफल बनाने की योजनाएं बनायी जाएं। बैंकिंग सुविधाएं सभी को मुहैया कराने के हरसम्भव प्रयास किये जाएं और अधिक से अधिक संख्या में बैंक खाते खोलने के लिए अभियान चलाया जाए।
 
मुख्यमंत्री ने 'स्टैण्ड-अप योजना' की धीमी प्रगति पर असन्तोष जताते हुए कहा कि इस योजना के तहत प्रति बैंक शाखा एक अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लाभार्थी तथा एक महिला उद्यमी को ऋण उपलब्ध कराने के लक्ष्य को शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश का आर्थिक विकास होगा और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
 
ALSO READ: योगी सरकार का एक माह, जनता खुश, कर दिए यह छह बड़े काम...
उन्होंने कहा कि लघु एवं सीमान्त किसानों के फसली ऋण माफ किए जाने के संबंध में लिए गए निर्णय के अनुसार संस्थागत वित्त विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाए, जिससे किसान को इस संबंध में कठिनाई न हो। प्रदेश के गांवों में बैंक शाखाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्यवाही की जाए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें