पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि मनपुरा गांव स्थित एक घर में बुधवार देर रात चार लोग चोरी की नीयत से पहुंचे। शोरगुल सुनकर स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया और उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि तीन अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।