पटना। बिहार में एक शर्मसार करने वाले घटनाक्रम में पुलिस ने मुफ्त में सब्जी नहीं देने पर नाबालिग बच्चे को गिरफ्तार कर लिया। 14 साल का यह मासूम पिछले तीन महीनों से बेउर जेल में कैद है। मामले पर बवाल मचने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्ती दिखाते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।