सिवनी। नहर में युवक के बहने का मामला सामने आया है। मामला भीमगढ़ नहर का है जहां एक 22 वर्षीय युवक
नहर में नहाते समय बह गया।
जानकारी के मुताबिक सिवनी के कान्हीवाड़ा में भीमगढ़ बांध से नहर निकली हुई है, जहां 22 वर्षीय युवक नहाने के लिए नहर पहुंचा था और नहर के तेज वहाव में बह गया। मामले की खबर मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया है और युवक की तलाश शुरू कर दी है।
नहर में बहे युवक का नाम आबिद पिता अतीकुर रहमान बताया गया है। वह कान्हीवाड़ा थाने के पुराने रेलवे स्टेशन चौक का रहने वाला है।