भूलकर भी नहीं करें यह काम, खतरे में पड़ सकती है जान

शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (12:27 IST)
हैदराबाद। सेल्फी के चक्कर में पहले भी कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं फिर भी इन घटनाओं से सबक नहीं सीखते हुए लोग यह बड़ी गलती बार-बार करते हैं। ऐसा ही कुछ तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक तालाब के किनारे टिक टॉक वीडियो बना रहे एक युवा के साथ भी हुआ। 
 
पेटबशीराबाद के सर्कल इंस्पेक्टर एम महेश ने बताया कि धुलापली तालाब पर दो चचेरे भाई नहा रहे थे। इस दौरान वह सोशल नेटवर्किंग साइट टिक टॉक पर अपलोड करने के लिए वीडियो भी बनाने लगे। अचानक उनमें से एक युवक पानी में बह गया। 
 
हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। बहरहाल बारिश का मौसम है, इन दिनों अकसर लोग पिकनिक पर प्रकृति का आनंद लेने जंगल, नदी, झरने और खाई के आसपास जाते हैं। उन्हें यहां सावधानी रखनी चाहिए और इस तरह की गलती से बचना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी