झाड़वन ग्राम में एक बीवी शमीम पर दो पतियों की दावेदारी को लेकर हुए विवाद में संघर्ष के दौरान दो लोगों की हत्या कर दी गई तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए। तनाव को देखते हुए गाँव में पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।
जिला पुलिस मुख्यालय पर मिली सूचना के अनुसार मुजफ्फरनगर जिले के ग्राम पलढेढ़ी गाँव की शमीम पुत्री साजिद का विवाद सहारनपुर जिले के फाड़वन गाँव के मुनव्वर के साथ दस माह पूर्व हुआ था तथा उसके पिता ने पहले पति शहजाद से नाता तुड़वा दिया था, लेकिन शहजाद इस बात के लिए राजी नहीं था। महिला को लेकर दोनों तरफ विवाद बढ़ता गया और पहला पति शहजाद अपने समर्थकों के साथ शमीम को लेने उसके दूसरे पति मुनव्वर के गाँव पहुँच गया।
इस दौरान संघर्ष में 50 वर्षीय नूरहसन की हत्या कर दी गई। इसके विरोध में एक शहजाद समर्थक की भी हत्या कर दी गई। इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। गाँव में तनाव को देखते हुए पीएसी बल तैनात कर दिया गया है तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने गाँव का दौरा किया।