आन्ध्रप्रदेश के तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम में 1 जनवरी को नववर्ष के अवसर पर करीब 75-80 हजार श्रद्धालु भगवान वेंकेटेश्वर के दर्शन करने आए और उन्होंने मंदिर में करीब एक करोड़ रुपए का चढा़वा चढा़या।
तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी जी. बालारमैया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मंदिर के इतिहास में पहली बार रात दो बजकर 20 मिनट से आम श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी गई थी।
हालाँकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में कम थी।
उन्होंने बताया कि दर्शन के दौरान आम श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए इस बार केवल 540 अतिविशिष्ट व्यक्तियों को ही प्रोटोकोल पास जारी किए गये थे। अर्जित सेवा भी कल रद्द कर दी गई थी।