मायावती पर जायसवाल का आरोप

शनिवार, 5 जनवरी 2008 (13:16 IST)
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर आतंकवाद के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

जायसवाल ने कहा कि मायावती आंतकवाद के लिए केन्द्र सरकार पर बार-बार आरोप लगाकर आतंकवाद के नाम पर राजनीति कर रही हैं। उनका यह रवैया न तो उत्तर प्रदेश और न ही देश के हित में है।

उन्होंने कहा कि देश में हो रही आतंकवादी गतिविधियाँ वास्तव में केन्द्र व राज्यों के लिये चिन्ता का विषय है लेकिन इस समस्या का समाधान एक-दूसरे पर आरोप लगाने से संभव नहीं है, बल्कि सबको मिलकर आतंकवाद से लड़ना होगा।

नववर्ष की तड़के रामपुर स्थित सीआरपीएफ के कैंप पर हुए आतंकी हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इस कांड के दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने केन्द्रीय सुरक्षा बलों की असफलता के बारे में टिप्पणी पर कुछ कहने से इनकार कर दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें