सांसद समेत 100 सपा नेता गिरफ्तार

बुधवार, 9 जनवरी 2008 (12:54 IST)
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे सपा के सांसद एवं युवा प्रकोष्ठों के प्रभारी अखिलेश सिंह यादव एवं राज्य के कार्यवाहक अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समेत करीब 100 कार्यकताओं को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लाठीचार्ज में घायल हुए पाँच छात्रों के इलाज की मांग को लेकर अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, विधान परिषद में विपक्ष के नेता अहमद हसन, विधान परिषद सदस्य विशाल वर्मा, पार्टी के कई विधायकों एवं छात्र नेताओं समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे।

धरने पर बैठे सपा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें पुलिस लाइन ले गई। गिरफ्तार सपा सांसद एवं विधायकों को लखनऊ के बाहर किसी जेल में भेजने पर विचार किया जा रहा है।

ज्ञातव्य है कि केकेसी डिग्री कॉलेज के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सपा छात्रसभा के पदाधिकारियों एवं छात्रों ने छात्रसंघ के चुनाव बहाल कराने एवं बेरोजगार भत्ता पुन: शुरू करने की माँग को लेकर नारेबाजी की थी।

इस दौरान तोड़फोड़ किए जाने पर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया जिसमें छह छात्र घायल हो गए। इनमें दो छात्रों की हालत गंभीर है। छात्रों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की माँग को लेकर सपा सांसद ने मंगलवार को विधान भवन के सामने प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें