फादर्स डे यानी पिता को थैंक्यू बोलने और उनके प्रति अपने प्रेम भरे भावों को अभिव्यक्त करने का खास दिन... अक्सर कहने की अपेक्षा जताकर अपने प्रेम को आप बेहतर तरीके से अभिव्यक्त कर पाते हैं और अभिव्यक्ति का सबसे बेहतर तरीका है तोहफा ...जी हां आपके द्वारा दिया गया तोहफा आपके भावों को उन तक आसानी से पहुंचा देता है जिन्हें आप स्पेशल महसूस करवाना चाहते हैं ...तो फादर्स डे के लिए जानिए यह पांच उपहार और अपने पिता के प्रति व्यक्त कीजिए यह प्यार भरे जज्बात....
5 : पसंदीदा फिल्में और गाने
क्यों न कुछ ऐसा किया जाए कि पापा के पसंदीदा गाने और उनकी पसंदीदा फिल्मों की एक सीडी या कैसेट तैयार की जाए और उन्हें गिफ्ट कर दी जाए ।अब वह जब चाहे अपनी पसंदीदा फिल्म देख सकते हैं और अपनी पसंद के गाने सुन सकते हैं। अपने जमाने के इन गानों को सुनकर उनका मन भी खुश हो जाएगा और उनके चेहरे पर मुस्कान देखकर आप भी खुश।