बारहमासी गीत हमारी लोक परंपरा का गौरवमयी हिस्सा है... ये वो गीत हैं जो हमें जीवन जीने का मधुर संदेश देते हैं.... बारह मासी गीतों में प्रत्येक मास का वर्णन होता है और वह भी क्रमसे... हर माह की रूपरेखा संक्षेप में दी जाती है...विरहिणी अपने प्रवासी प्रियतम को याद करती है और इन गीतों को गांवों में खेती करते समय, तीज त्योहार मनाते समय और घर के कामों को सामूहिक रूप से करते समय गुनगुनाया जाता है.... खासकर सावन और आषाढ़ में इन गीतों को झूला झूलते हुए गाते हैं... प्रस्तुत है एक लोकप्रिय बारहमासी आपके लिए ...