हिन्दू कैलेंडर का प्रथम माह है चैत्र और अंतिम है फाल्गुन। दोनों ही माह वसंत ऋतु में आते हैं। ईसाई माह अनुसार यह मार्च में आता है। चैत्र की प्रतिपदा तिथि से ही हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है। फाल्गुन माह के पूर्व माघ माह आता है जिसका पुराणों में बहुत महत्व बताया गया है। माघ माह में ही कुंभ का आयोजन भी होता है। पौष माह की समाप्ती 28 जनवरी पौष पूर्णिमा से हो रही है। इसके बाद माघ माह का कृष्ण पक्ष प्रारंभ होगा जबकि 12 फरवरी से शुक्ल पक्ष प्रारंभ होगा। 28 फरवरी को माघ माह समाप्त होगा।
माघ माह के खास त्योहार :
1.31 जनवरी को गणेश चतुर्थी व्रत, तिल चौथ, गुरु हर राय जयंती, जैन श्वेतांबर में कुमुहूर्ता उत्तर्या, दिगंबर में 24 जनवरी से रोहिणी व्रत और 28 जनवरी से षोडषकारण व्रतारंभ।
2. 7 फरवरी को षड़तिला एकादशी व्रत, 8 फरवरी को तिल द्वादशी। 9 को भौम प्रदोष व्रत, 10 को शिव चतुर्दशी व्रत।
3. 11 फरवरी को माघी/मौनी अमावस्या, हरिद्वार कुंभ स्नान, प्रयागराज मेला, पंचक (रात्रि 1.52 से) स्ना.दा.श्रा. अमावस्या।
4. 12 फरवरी को सूर्य कुंभ संक्रांति, गुप्त नवरात्रि प्रारंभ, शुक्ल पक्ष प्रारंभ।
5. 13 फरवरी को चंद्रदर्शन, सौर फाल्गुन प्रारंभ।
6. 15 फरवरी को शुक्ल पक्ष की विनायकी चतुर्थी, वरद चतुर्थी व्रत, तिलकुंदा चौथ।
7. 16 फरवरी को बसंत पंचमी, मां सरस्वती जयंती, हरिद्वार कुंभ स्नान पंचक (रात्रि 8.18 तक), तक्षक पूजा।
8. 17 फरवरी को शीता षष्ठी, 19 को अचला/रथ सप्तमी, 20 फरवरी को भीष्माष्टमी, भीष्म तर्पण, मां नर्मदा ज.।
9. 21 फरवरी को महानंदा नवमी और गुप्त नवरात्रि पारण।