दुशासन के रक्त से अपने केश धोने के बाद, द्रौपदी ने अपने बाल बांधे और फिर से अपने मांग में लाल सिंदूर सजाया। यह सिंदूर अब उनके सुहाग का ही नहीं, बल्कि उनके द्वारा लिए गए कठोर संकल्प की पूर्ति का भी प्रतीक था। यह उस अपमान पर विजय का प्रतीक था जिसे उन्होंने कुरुसभा में सहा था।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।