संस्कृत दिवस के दिन कई स्थानों पर संस्कृत का महत्व बढ़ाने के लिए इस भाषा में कवि सम्मेलन, लेखक गोष्ठी, भाषण तथा श्लोक उच्चारण आदि कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, हालांकि अभी कोरोना काल में यह संभव न होने कारण ऑनलाइन स्तर पर इसे मनाया जा सकता है। इतना ही नहीं संस्कृत के विद्यार्थियों द्वारा गांवों में तथा शहरों में झांकियों का आयोजन भी किया जाता हैं, ताकि संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार हो सकें। आजकल विदेशों में भी संस्कृत दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।