jagannath mandir digha: ओडिशा के नगर पुरी में स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर की तरह की पश्चिम बंगाल के दीघा में भी जगन्नाथ मंदिर बनकर तैयार है। दीघा बंगाल की बीच सिटी यानी समुद्र तटीय शहर है। हूबहू जगन्नाथ मंदिर की तरह ही यह मंदिर बनाया गया है जहां पर भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पत्थर की मूर्ति को विराजमान किया गया है। सालाना रथ यात्रा को भी आयोजित किए जाने की योजना है। पहली यात्रा जून में आयोजित होने की संभावना है। वर्ष 2018 में निर्णय लेकर वर्ष 2022 में मंदिर निर्माण की शुरुआत अक्षय तृतीया पर की गई थी। वर्ष 2025 में अक्षय तृतीया पर ही इसका उद्घाटन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा किया जा रहा है।
2. मंदिर की संरचना: करीब 20 एकड़ में निर्मित मंदिर में चार प्रमुख मंडप है। मंदिर में विमान (गर्भगृह), जगमोहन, नट मंदिर (नृत्य हॉल) और भोग मंडप यानी प्रसाद मंडम हैं। मंदिर में चारों दिशाओं में प्रवेश द्वार है। सिंह द्वार, व्याघ्र द्वार, हस्ती द्वार और अश्व द्वार। हर दरवाजे के पास सीढ़ियां और छतरी बनी है। हर दरवाजे को शंख, चक्र, कमल से सजाया गया है। मंदिर के गुंबद से लेकर हर दरवाजे पर रंग-बिरंगी लाइटिंग लगाई गई है। मंदिर में दीप स्तंभ बनाए गए हैं। मुख्य द्वार से प्रवेश करने के बाद, अरुण स्तंभ है।