1. शिवलिंग जैसी पहाड़ी : शिवगंगे मंदिर जिस पहाड़ी पर स्थित है, कहते हैं कि यहां की पूरी पहाड़ी शिवलिंग जैसी दिखती है। दूर से देखने पर ये पहाड़ी एक शिवलिंग की तरह ही नजर आती है। यहां शिव, पार्वती, गंगा, गंगाधरेश्वरा, होन्नादेवी आदि के मंदिर मौजूद हैं। नंदी स्टैच्यू शिवगंगे का सबसे ऊंचा पॉइंट है। इस चोटी तक पहुंचना किसी खतरे से खाली नहीं है।