1. यात्रा का क्रम: बद्रीनाथ के कपाट 04 मई 2025 को खुलेंगे और केदारनाथ धाम के कपट 02 मई 2025 को सुबह 07 बजे खुलेंगे। यात्रा के क्रम के अनुसार सबसे पहले यमुनोत्री, फिर गंगोत्री, इसके बाद केदारनाथ और अंत में बद्रीनाथ के दर्शन करना चाहिए। यहां स्थित हेमकुंड साहिब के दर्शन करना न भूलें। 30 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन कर सकते हैं। 2 मई को केदारनाथ के, 4 मई को बद्रीनाथ के और 25 मई को हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकते हैं।
3. जरूरी सामान: यात्रा के दौरान आधारकार्ड, पानी की बोतल, जरूरी मेडिसिन, गर्म कपड़े, कैश, छोटी टॉर्च, कर्पूर, रेनकोट, टॉर्च, जरूरी नंबरों की छोटी सी डायरी, बिस्किट के पैकेट, ग्लूकोस, इलेक्ट्रॉल आदि जरूरी सामान जरूर साथ रखें। पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर जरूर रखें।