Republic Day Parade 2023: कैसे, कहां और कब मिलेंगे रिपब्‍लिक डे परेड के लिए टिकट, जानिए सबकुछ

Webdunia
26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान देश की राजधानी दिल्‍ली में कई सांस्‍कृतिक आयोजनों के साथ ही कला-संस्‍कृति का प्रदर्शन होगा। इस राष्‍ट्रीय आयोजन को देखने के लिए दिल्‍ली समेत देशभर से लोग आएंगे।

देश इस साल 26 जनवरी 2023 को अपना 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मनाने वाला है। दरअसल, 1950 में संविधान लागू होने के अवसर पर गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। आपको बता दें अब तक राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड होती रही है। लेकिन पिछले साल सितंबर में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है। ऐसे में यह पहला मौका होगा, जब यहां गणतंत्र दिवस की परेड होगी।

गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए न सिर्फ दिल्‍ली से बल्‍कि देशभर से लोग और बच्‍चे आते हैं। ऐसे में आयोजन में एंट्री के लिए टिकट लिया जाता है। जानते हैं कब, कैसे ओर कहां मिलेगी गणतंत्र परेड की टिकट।

यहां मिलेगी गणतंत्र दिवस की टिकट
गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिए टिकटों की ऑनलाइन खरीद 6 जनवरी से शुरू हो चुकी है। 9 जनवरी से टिकट काउंटरों पर लोग व्यक्तिगत रूप से अपनी टिकट खरीद सकते है। गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट रक्षा मंत्रालय के वेब पोर्टल www.amantran.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन बुकिंग के लिए पोर्टल aamantran.mod.gov.in भी बनाया गया है।

कैसे करे ऑनलाइन बुकिंग? गणतंत्र दिवस के टिकटों की कीमत 20, 100 और 500 रुपए हैं। आप जिस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं उस आधार पर टिकट लिया जाएगा।
ऑनलाइन के अलावा सेना भवन गेट नंबर 2, शास्त्री भवन गेट नंबर 3, मेन गेट जंतर मंतर और गेट नंबर 1 प्रगति मैदान से ऑफलाइन खरीदे जा सकते हैं। सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक टिकट मिलेंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख