2008 के बीजिंग ओलंपिक में भारतीय सितारा बनकर उभरे और गोल्ड मैडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा रियो में सफलता को दोहरा न सके। रियो में अपेक्षित सफलता न मिलने के बाद सभी को चौंकाते हुए, बिंद्रा ने आखिर में सबके सामने गन की समस्या जाहिर की। इंडिया टुडे में प्रकाशित खबर के अनुसार बिंद्रा ने कहा कि उनकी 10मी एयर रायफल में रियो की प्रतियोगिता ने ठीक पहले कुछ समस्या आ गई थी।