प्रधानमंत्री मोदी बोले, सचिन से खिलाड़ियों को मिलेगी प्रेरणा...

गुरुवार, 4 अगस्त 2016 (23:44 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के उत्साहवर्धक शब्दों से टीम को प्रेरणा मिलेगी। 
    
सचिन रियो ओलंपिक के भारतीय दल के सद्भावना दूत हैं और उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि वे रियो जाकर भारतीय खिलाड़ियों से मिलेंगे और उनका उत्साह बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री ने सचिन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, सचिन आपके प्रेरणादायक शब्दों से रियो में भारतीय खिलाड़ियों का निश्चित ही उत्साहवर्धन होगा। सचिन ने प्रधानमंत्री मोदी के मोबाइल एप के जरिए भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी थी जिसको उन्होंने टि्वटर पर भी साझा किया था। 
    
सचिन ने अपने संदेश में कहा, रियो 2016 में अपने हीरो खिलाड़ियों का समर्थन करें। चलो रियो में तिरंगा लहराएं। मैं रियो में ही भारतीय एथलीटों का उत्साहवर्धन करूंगा। मैं वहां उन्हें यह बताऊंगा कि पूरा देश उनके लिए समर्थन कर रहा है। 
     
प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही 2004 ओलंपिक के रजत पदक विजेता प्रसिद्ध निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के ट्वीट को भी साझा किया। राठौड़ ने कहा, मैं ओलंपिक के अपने अनुभव से यह बता सकता हूं कि देशवासियों के समर्थन और शुभकामनाओं से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है। एथलीटों का उत्साहवर्धन करने की प्रधानमंत्री की अपील सराहनीय है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें