रूस ने की ओलंपिक में देश के झंडे फाड़े जाने की शिकायत

शनिवार, 13 अगस्त 2016 (17:04 IST)
रियो डि जिनेरियो। रूस की ओलंपिक टीम ने शिकायत की है कि यहां खेलगांव में उसके रहने की जगह पर लगाए गए राष्ट्रीय ध्वजों को फाड़ दिया गया है।
लयबद्ध तैराक एलेक्जैंड्रा पात्सकेविक ने रूसी अखबार कोमसोमोलस्काया प्राव्डा से कहा कि रूस की इमारत के अंदर लगे ध्वजों को 2 बार फाड़ दिया गया और उनमें गांठें पड़ी देखी गईं। उनकी टिप्पणी से रूसी सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया। कुछ लोगों ने कहा कि ऐसा उन लोगों ने किया है, जो सरकार प्रायोजित डोपिंग की खबरों के बाद खेलों में रूस के हिस्सा लेने का विरोध कर रहे हैं।
 
रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख इगोर काजीरोव ने सोशल मीडिया पर डाले गए एक वीडियो में कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और रियो आयोजन समिति के सामने मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि केवल एक झंडा फटा हुआ था और किसी रूस विरोधी साजिश की बजाय यह शायद किसी सफाई कर्मचारी की गलती का नतीजा है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें